48
कोटद्वार। प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी का नाम उजागर करने से डर है। इस मौके पर उन्होंने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को मिली बड़ी सफलता के लिए वहां की जनता का आभार व्यक्त किया। शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार सबको बचाने पर लगी हुई है। बेरोजगारों के हितों के साथ खिलवाड़ हो रहा है। सबसे बड़ा भर्ती घोटाला सामने आ चुका है लेकिन अभी तक एसआइटी सरगनाओं तक नहीं पहुंच पाई है। कहा कि भ्रष्टाचार पर लगाम कसने सहित अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच हाइकोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआइ से कराने की मांग को लेकर कांग्रेस प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन कर रही है, लेकिन सरकार इस वाजिब मांग को अनदेखा कर रही है। इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, पूर्व सभासद गुड्डू सिंह चौहान आदि थे।