नई दिल्ली : भारतीय वायु सेना (IAF) की तरफ से अग्निवीरवायु 2024 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार 27 जुलाई 2023 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीर वायु जनवरी 2024 सत्र के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त, 2023 है। IAF अग्निवीरवायु भर्ती के लिए केवल अविवाहित पुरुष और महिला ही आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीरवायु पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 17.5 वर्ष है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही पात्र होने के लिए आवेदक का जन्म 27 जून 2003 और 27 दिसंबर 2006 के बीच होना चाहिए। अग्निवीर वायु पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा। भुगतान पेमेंट गेटवे के माध्यम से डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके किया जा सकता है।
भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
58