चारधाम यात्रा 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, इस वेबसाइट में करें लॉगिन

by intelliberindia

देहरादून। चारधाम यात्रा 2025 के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही, हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए भी पंजीकरण खोले गए हैं। इस वर्ष चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से आरंभ होगी, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इस बार चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा

चारधाम यात्रा 2025 के लिए श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए उत्तराखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट  https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा भी हरिद्वार और ऋषिकेश में स्थापित केंद्रों पर उपलब्ध होगी। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन यात्रा शुरू होने से 10 दिन पहले खोला जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है। बिना पंजीकरण के यात्रियों को चारधाम यात्रा में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

हेलीकॉप्टर टिकट के लिए भी अनिवार्य रजिस्ट्रेशन

यदि श्रद्धालु हेलीकॉप्टर सेवा से केदारनाथ या बदरीनाथ के दर्शन करना चाहते हैं, तो उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बिना रजिस्ट्रेशन के हेलीकॉप्टर टिकट जारी नहीं किए जाएंगे।

संपर्क नंबर और जरूरी दस्तावेज

  • श्रद्धालु अधिक जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर 01351364 पर कॉल कर सकते हैं।
  • इसके अलावा, अन्य हेल्पलाइन नंबर 01352559898 और 01352552627 भी उपलब्ध हैं।
  • अगर यात्री निजी वाहन से यात्रा कर रहे हैं, तो उन्हें अपनी गाड़ी के सभी कागजात और ड्राइवर का बायोडाटा अपने साथ रखना अनिवार्य होगा।

निजी वाहनों का भी होगा रजिस्ट्रेशन

इस बार यात्रा में निजी वाहनों का भी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। वाहन स्वामियों को ऑनलाइन डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा। जिन बाहरी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा, उन्हें ऋषिकेश में पार्किंग में खड़ा करना होगा। ऐसे श्रद्धालुओं को आगे की यात्रा के लिए लोकल कमर्शियल वाहन से जाना होगा।

यात्रियों से अपील

उत्तराखंड सरकार और प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सुरक्षित और व्यवस्थित यात्रा सुनिश्चित करने की अपील की है। सभी यात्री अपने रजिस्ट्रेशन समय पर कराएं और यात्रा के दौरान नियमों का पालन करें।

Related Posts