59
कोटद्वार/पौड़ी : एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार किया जा रहा कड़ा प्रहार। 24 घण्टे के भीतर चोरी के शत-प्रतिशत माल के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार। 13 जनवरी 2023 को वादी जितेन्द्र टाँक पुत्र हरिकिशन टाँक, निवासी गोविन्द नगर कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि 11 जनवरी 2023 को उनकी दुकान श्री राम टेलीकॉम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 06 मोबाइल फोन चोरी कर लिये गये हैं। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-18/2023, धारा-457/411/380 भा.द.वि. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे ने उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग का सफल निस्तारण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, गणेश लाल कोहली क्षेत्राधिकारी कोटद्वार के पर्यवेक्षण, विजय सिंह प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी-पतारसी करते हुये 14 जनवरी 2023 को उपरोक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त वसीम को 06 मोबाइल व 01 सीसीटीवी कैमरे के साथ पीर बाबा गली रोड़ कोटद्वार के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्त पूर्व में भी चोरी एवं मादक पदार्थों की तस्करी एवं अन्य अपराधों में जेल जा चुका है।
अभियुक्त का नाम पता
- वसीम (उम्र-25 वर्ष) पुत्र मुख्तार, निवासी दाल मील गली कौड़िया, थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।
पंजीकृत अभियोग
- मु0अ0सं0-18/2023, धारा-457/411/380 भा0द0वि0
आपराधिक इतिहास
- मु0अ0सं0-161/2017, धारा-279/427/411 भा0द0वि0
- मु0अ0सं0-156/2018, धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट
- मु0अ0सं0-247/2018, धारा-110 (जी) सीआरपीसी
- मु0अ0सं0-08/2019, धारा- 25 आम्स एक्ट
- मु0अ0सं0-187/2019, धारा-379/411 भा0द0वि0
- मु0अ0सं0-578/2019, धारा-1 60 भा0द0वि0
- मु0अ0सं0-55/2020, धारा 25 आम्स एक्ट
- मु0अ0सं0-141/2020, धारा-380/457/411 भा0द0वि0
- मु0अ0सं0- 330/2020, धारा-3/4 गुण्डा अधिनियम
बरामद माल
- 07 अदद मोबाइल फोन व 01 सीसीटीवी कैमरा
- कुल कीमत लगभग रू0 1,00,000/- (एक लाख रूपये)
पुलिस टीम
- वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला
- उपनिरीक्षक प्रद्युमन सिंह नेगी
- उपनिरीक्षक मेहराजुदीन
- मुख्य आरक्षी चरण
- आरक्षी हेमन्त
- आरक्षी आशीष