एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने की बड़ी कार्रवाही; SSI, SI, हेडकांस्टेबल और कांस्टेबल लाइन हाजिर, SHO से मांगा स्पष्टीकरण

by intelliberindia

हरिद्वारः पिछले कुछ दिनों में लगातार सामने आई आपराधिक घटनों के कारण CM धामी से लेकर DGP और जिलों के SSP और SP भी एक्शन में नजर आ रहे हैं। ताजा मामला हरिद्वार का है। SSP ने SSI, SI, हेडकांस्टेबल और कांस्टेबल को लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही SHO मंगलौर का स्पष्टीकरण भी तलब किया। उन्होंने अलर्ट मोड़ में रहकर काम करने के निर्देश दिए हैं।

ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक सितंबर को श्रीबालाजी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हथियारों के बल पर डकैती और 3 सितंबर को अवधूत मंडल आश्रम के नजदीक मॉर्निंग वॉक हेतु निकली महिला से चेन स्नेचिंग और गोली चलने की घटनाओं को SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने गंभीरता से लिया। उन्होंने इस मामले में SP सिटी को जांच सौंपी थी। जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया पुलिस अधिकारियों की लापरवाही और उदासीनता सामने आई, जिस पर SSI ज्वालापुर राजेश बिष्ट और SI वीरेंद्र सिंह नेगी को SSP ने लाइन हाजिर कर दिया।

साथ ही देहात क्षेत्र में कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांतर्गत चौकी कस्बा बाजार रुड़की, मंगलौर हाईवे पर 9 सितंबर को तीन अज्ञात बाइक सवारों की ओर से आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर उसका बैग छीनकर ले जाने की घटना पर SSP ने CO मंगलौर को जांच के निर्देश दिए थे। इस मामले में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवीन नेगी और बीट/चेतककर्मी हैड कांस्टेबल मनोज मिनान और कांस्टेबल उत्तम सिंह को भी लाइन हाजिर कर दिया। SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि लापरवाह अधिकारी/कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।

 

Related Posts