52
श्रीनगर/पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता द्वारा उत्तराखण्ड बाल संरक्षण आयोग के निर्गत दिशा-निर्देशों के क्रम में बालिकाओं पर हो रहे यौन उत्पीड़न, यौन शोषण, हिंसा से बचाव, आत्मनिर्भर एवं उनकी सुरक्षा के उद्देश्य से महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग पौड़ी द्वारा जीजीआईसी श्रीनगर में 02 दिवसीय कार्यक्रम के तहत प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को उक्त कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं को जागरूक करने के साथ-साथ आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने हेतु निर्देशित किया गया।
जिसके क्रम में आज 30 जनवरी 2023 को महिला उपनिरीक्षक प्रवीणा सिदोला मय पुलिस टीम द्वारा जीजीआईसी श्रीनगर में जाकर छात्राओं को Self Defence Training/UAC (Un Armed Combat) का प्रशिक्षण दिया गया। गुड टच बेड टच के अन्तर के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। उपनिरीक्षक प्रवीणा सिदोला ने असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल साइट्स का गलत इस्तेमाल करते हुये छात्राओं के साथ फेक आईडी बनाकर ब्लैकमेल जैसी घटनाये की जाती है इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिये छात्राओं को साईबर सेफ के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही पोक्सो एक्ट/Legal Rights के बारे में जानकारी दी गयी, जिससे स्कूली छात्राओं में सुरक्षा की भावना जागृत होगी एवं विपरीत परिस्थितियों में बहादुरी से सामना करने में सहायक होगी।