देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सडक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई अहम जगहों पर स्पीड ब्रेकर बनाए गये हैं । ये स्पीड ब्रेकर हादसों पर लगाम लगाने में कारगर साबित हो रहे हैं । डीएम सविन बंसल के दुर्घटना रोकने के प्रयास सार्थक होते दिखाई दे रहे हैं ।
दून में अधिकतर सड़क दुर्घटनाओं कारण वाहनों की तेज स्पीड है जिस पर लगाम लगाना आवश्यक है। डीएम सविन बसंल सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम के लिए निरंतर प्रयासरत है। जनमानस के सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए शहर के मुख्य मार्ग चौराहों आदि संवेदनशील स्थानों सहित घण्टाघर पर स्पीड ब्रेकर बनाये गये थे। इन स्पीड ब्रेकरों के कारण रात्रि में शराब पीकर या तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों को घण्टाघर से गुजरते वक्त अपनी गति पर नियंत्रण करना ही होगा। इससे कई मायनों में आम जनता को काफी फायदा होगा।
अगर पर्यटक दृष्टि से देखा जायें तो देहरादून एक पर्यटक स्थल है और घण्टाघर स्थित पल्टन बाजार देहरादून का एक बड़ा बाजार कहता है। देहरादून हर हफ्ते कई हजार पर्यटक घुमने आते, जिनमें कई पर्यटक पल्टन बाजार जरूर आते। पहाड़ों का रूख करें तो कई लोग ऐसे भी है जो देहरादून पहली बार आते है, जिनमें कई लोग ऐसे भी है जिन्हें यातायात के नियमों का बिल्कुल भी ज्ञान नहीं होता और वो इन तेज गति से आने वाले वाहनों का शिकार हो जाते है। देहरादून जिले के जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयास दून वासियों को सुकून दिलाने के काफी है। घण्टाघर पर बने इन स्पीड ब्रेकरों से राजधानी वासियों को रात्रि में शराब पीकर व तेज गति से वाहन चलाने वालें चालकों पर लगाम लगेंगी बल्कि दुर्घटनाओं पर भी काफी हद तक कमी आयेंगी।
डीएम देहरादून की सोच सुधारात्मक है उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे प्रयास सराहनीय है, सड़क सुरक्षा हेतु दून में किए जा रहे कार्यों के दूरगामी परिणाम होंगे। जनपद देहरादून को लम्बे समय बाद ऐसा डीएम मिला है जो जनमानस की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है। जनमानस को उनके कार्यों में सहयोग करना चाहिए। तथा जनमानस को अपने सुझाव भी जिला प्रशासन को देने चाहिए ताकि जनपद के हित में सुधारात्मक कार्य निरंतर जारी रहे।