मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी रेखा यादव ने दिए कड़े निर्देश, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पिलाने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

by intelliberindia

 

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने सोमवार को पुलिस लाईन गोपेश्वर में पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मासिक अपराध गोष्ठी तथा सम्मेलन में कड़े निर्देश देते हुए कहा कि आपरेशन इवनिंग स्टार्म चलाते हुए होटल, ढाबों और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पिलाने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए साथ ही चमोली जिले में लाइसेंसी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन भी किया जाए।

एसपी ने सम्मेलन में पुलिस कर्मियों की समस्याओं का भी जाना तथा पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए की अपने अधीनस्थ कार्मिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। उन्होंने थाना क्षेत्रान्तर्गत घटित घटना की समय से सूचना उच्चाधिकारियों को दिए जाने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने चार धाम यात्रा के द्वितीय चरण के दृष्टिगत अधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होगा। इसके लिए सभी को मानसिक एवं शारीरिक तौर पर तैयार रहने के निर्देश दिए।  श्रद्धालुओं के साथ-साथ विभिन्न महानुभावों के भ्रमण कार्यक्रमों के दृष्टिगत निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। बाहरी राज्यों से आने वाले सभी व्यक्तियों  का शत-प्रतिशत सत्यापन कराये जाए तथा इस संबंध में प्राथमिकता के आधार पर व्यापक अभियान चलाये जाने को भी कहा। उन्होंने पीड़ित केन्द्रित पुलिसिंग करते हुए प्रत्येक फरियादी की शिकायतों का तुरन्त निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।

Related Posts