52
हरिद्वार : पुलिस अधीक्षक रेलवेज अजय गणपति कुंभार द्वारा 30 – 31 मई 2023 को पडने वाले गंगा दशहरा एवं निर्जला एकादशी मेला स्नान पर्व हेतु शांति एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी में थाना जीआरपी हरिद्वार पर आये समस्त पुलिस बल का सम्मेलन लेकर ब्रीफ किया गया। सम्मेलन में महोदय द्वारा उक्त स्नान पर्वों के अवसर पर ड्यूटी के दौरान रेलवे स्टेशन हरिद्वार, रेलवे स्टेशन ज्वालापुर, रेलवे स्टेशन रूडकी में की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिये गये-
- स्नान मेला पर्व ड्यूटी हेतु आये समस्त पुलिस बल अनुशासित होकर अपनी ड्यूटी करेंगे।
- ड्यूटीयां 02 पालियों में लगाई गई है, कोई भी पुलिस कर्मी अपना ड्यूटी स्थान तभी छोडे जब तक इस स्थान पर दुसरा पुलिस कर्मी न आ जाये।
- रेलवे यात्रियों एंव उनके सामान सुरक्षा के संबंध में ड्यूटी में नियुक्त कर्मचारियों द्वारा आने-जाने वाली ट्रेनों ,प्लेटफार्मो आदि पर लाऊड हेलर का भी प्रयोग करें।
- महिला हैल्प डेस्क पर नियुक्त कर्मचारीगण उक्त पर्व के अवसर पर आने-जाने वाली ट्रेनों का चार्ट (समय सारणी सहित) अपने पास रखेंगे।
- स्टेशन परिसर में ड्यूटी पर लगे पुलिस बल पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने का कार्य भी करेंगे।
- प्लेटफार्म/ट्रेन में लावारिस सामान एवं संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर ड्यूटीरत पुलिस कर्मी अपने पुलिस सैक्टर प्रभारी को सूचित करायेंगे।
- प्रवेश व निकासी गेट पर ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मी गेटो पर भीड़-भाड़ से निर्वाध व्यवस्था बनाये रखेंगे।
- पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध रहेंगे।