एसपी अजय गणपति का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार जारी, ANTF एवं कोतवाली चंपावत पुलिस ने 15.96 ग्राम हीरोइन के साथ 01 को किया गिरफ्तार

by intelliberindia
  • कोतवाली चंपावत क्षेत्र अंतर्गत 15.96 ग्राम हीरोइन के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

चंपावत : कोतवाली चंपावत पुलिस /ANTF जनपद चंपावत द्वारा 05 अप्रैल 2025 की रात्रि में बनलेख वन विभाग चौकी के पास चेकिंग के दौरान, एक ऑटो टैक्सी कार संख्या UK03TA-1219 में,मैदानी क्षेत्र से पहाड़ ला रहे, लोहाघाट निवासी एक व्यक्ति रोहित कुमार पुत्र मनोज कुमार, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम कोलीढेक, थाना लोहाघाट, जनपद चम्पावत,को कुल 15.96 ग्राम हेरोइन (Smack) परिवहन करने पर गिरफ्तार किया गया है। उक्त संबंध मे थाना कोतवाली चम्पावत में अभियुक्त रोहित कुमार उपरोक्त के विरुद्ध FIR NO- 15/2025 धारा 08/21/60 NDPS Act के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

नाम पता अभियुक्त

  • रोहित कुमार पुत्र मनोज कुमार उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम कोलीढेक, थाना लोहाघाट, जनपद चंपावत।

बरामदगी का विवरण

  •  हीरोइन (Smack)कुल 15.96 ग्राम।
  • ऑटो टैक्सी कार संख्या UK03TA-1219

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  • उप निरीक्षक सोनू सिंह (प्रभारी ANTF Cpt.)
  • उप निरीक्षक ललित पांडेय (कोतवाली चम्पावत)
  • हेड कांस्टेबल मनोज बेरी (ANTF/SOG Cpt.)
  • कांस्टेबल अशोक वर्मा (ANTF/SOG Cpt.)
  • कांस्टेबल अजय कुमार (कोतवाली चम्पावत)
  • कांस्टेबल राजेश गिरी (कोतवाली चम्पावत)

Related Posts