35
देहरादून : सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को कालीदास रोड़ स्थित सैनिक कल्याण निदेशालय में सैनिक कल्याण विभाग द्वारा जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकवादी हमले में वीरभूमि उत्तराखण्ड के पांच अमर शहीदों के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अमर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर और दो मिनट का मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किया।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा उत्तराखंड वीरों की भूमि है। उन्होंने कहा कारगिल युद्ध हो या पुलवामा कोई भी युद्ध हो उसमे उत्तराखण्ड के जवानों ने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा हम शहीदों को वापस नहीं ला सकते लेकिन शहीद की वीरता का बखान करना और उनका सम्मान करना हर देशवासी का फर्ज है।
सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा जिन जवानों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। उनके बलिदान का बदला भी लिया जाएगा। सैनिक कल्याण मंत्री शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक भी नजर आए। उन्होंने कहा पीड़ित परिवार जनों के साथ केंद्र एवं राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है और जो भी संभव मदद होगी वह पीड़ित परिवारजनों की जाएगी। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों को शोक संदेश का पत्र प्रत्येक जवान के घर पर भेजने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर निदेशक सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर अमृत लाल, जनरल सम्मी सभरवाल, उपनल एमडी जेएस बिष्ट, पीटीआर शमशेर सिंह बिष्ट, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, ज्योति कोटिया, निरंजन डोभाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।