50
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण): विकास खण्ड डुंडा के राजकीय इंटर कालेज थाती धनारी के परिसर में समाज कल्याण विभाग द्वारा कल्याण शिविर का आयोजन किया गया, शिविर का शुभारंभ ग्राम प्रधान- थाती तनुजा चौहान द्वारा किया गया तथा ग्रामीणों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। शिविर मे 0 2 शिकायतें दर्ज हुई, जिनका निस्तारण जिला अधिकारी द्वारा किया जायेगा। समाज कल्याण के वृद्ध विधवा दिव्यांग किसान व अन्य योजनाओं के 46 आवेदन पत्र आवंटित किए गए व 03 आवेदन पत्र प्राप्त हुए तथा 45 बुकलेट वितरित की गई ।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 13 दिव्यांग जनों के विकलांग प्रमाण पत्र बनाए गए।। ई डिस्ट्रिक्ट उत्तरकाशी के द्वारा 26 लोगों के आधार कार्ड बनाए. शिविर में 19 bpl प्रमाण पत्र, 09 परिवार रजिस्टर की नकल, 01 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, 01 आय प्रमाण पत्र. उद्योग वि. के 23 स्व रोजगार आवेदन पत्र वितरित किये गये. कृषि वि द्वारा 83 ब्यक्तियो योजनाओं की जानकारी व बीज वितरण. स्वास्थ्य वि द्वारा 45 OPD, पशुपालन वि द्वारा 29 पशुपालको को दवा वितरित की गई. बाल विकास वि द्वारा विभिन्न योजनाओं में 29 आवेदन वितरित किये गये. खाद्यान वि द्वारा 04 शिकायतों का निस्तारण किया गया. उद्यान वि द्वारा 12 kg बीज वितरण. विधुत वि द्वारा 50 शिकायत का निराकरण किया गया. शिविर मे विकास खंड अधिकारी राकेश बिस्ट, तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान,समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, विपिन राणा सहायक समाज कल्याण अधिकारी, राजेश राणा शिविर का संचालन गोपाल सिंह राणा समाज कल्याण द्वारा किया गया।