117
कोटद्वार । राईका कोटद्वार में चल रहे समर कैंप के अंतिम दिवस सोमवार को लंदन में रह रही आईटी और फूड ब्लॉगर अनिवर्ती भट्ट ने बच्चो को नई तकनीक और सोशल मीडिया के विभिन्न पहलुओं से वाकिफ करवाया। लंदन में कार्यरत अनिवर्ति एक सोशल मीडिया एक्सपर्ट और फूड एक्सपर्ट के साथ साथ कुछ प्रसिद्ध ब्रांड के सोशल मीडिया हैंडलर भी है। राईका कोटद्वार में अंतिम कार्य दिवस में उन्होंने कैमरा, मोबाइल और उसको इस्तेमाल करने के अलग अलग प्रारूप और स्टाइल के बारे में बच्चो को बताया । किस तरीके से अपने कारोबार, संस्कृति एवम स्थलों को शॉर्ट रील और वीडियो के माध्यम से प्रचारित किया जाए इसके अलग अलग तरीके समझाएं । फेस रिकनाइजेशन सॉफ्टवेयर कैसे काम करता है और उसका असल जिंदगी में कैसे प्रयोग होता है इसके बारे गिंबल उपकरण की मदद से प्रयोग करके बताया । गिम्बल का उपयोग कैमरा एक्सपर्ट द्वारा किया जाता है ।
प्रधानाचार्य मुकेश रावत ने अनिवर्ति के सहयोग एवं समय देने हेतु आभार प्रकट किया गया। संचालक संतोष नेगी ने विशेषज्ञ अनिवर्ती का धन्यवाद अदा करते हुए उनसे अपील की कि पुनः जब कभी भारत आए तो स्कूल के बच्चो को ज्ञान जरूर दे । इस अवसर पर संचालक संतोष नेगी ने प्रधानाचार्य मुकेश रावत का आभार प्रकट किया की उनके सहयोग एवं मार्गदर्शन से लगातार यह कैंप संभव हो पाया है।