श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय की तीर्थयात्रियों से अपील………..

by intelliberindia
 
बदरीनाथ धाम :  श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने  श्री बदरीनाथ धाम से  वीडियो संदेश जारी कर कहा कि श्री बदरीनाथ धाम तथा केदारनाथ धाम में मौसम प्रतिकूल होने तथा वर्षा- बर्फवारी के बावजूद तीर्थ यात्रियों के श्रद्धा एवं उत्साह में कोई कमी नहीं है। श्रद्धालु बड़ी संख्या मे धामों में दर्शन हेतु पहुंच रहे है। प्रदेश सरकार तथा मंदिर समिति सभी श्रद्दालुओं को सरल सुगम दर्शन दर्शन करवाने हेतु संकल्पवद्ध है। तीर्थयात्रियों को दर्शन पंक्ति में शैल्टर, चटाईयां, सर्दी से बचाव हेतु अलाव आदि की व्यवस्था की गयी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार सभी धामों के यात्रा व्यवस्थाओं की मानिटरिंग कर रहे है। तीर्थ यात्रियों से अनुरोध है कि  यात्रा पर आने से पहले मौसम का अपडेट जरूर देखें। खासकर केदारनाथ यात्रा पर आनेवाले तीर्थयात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा पर आने से पहले मौसम पूर्वानुमान मालूम करें। बच्चों तथा बुजुर्गों के साथ यात्रा करनेवाले श्रद्धालुओं को विशेष एहतियात की आवश्यकता है। तीर्थयात्री अपनी आवासीय व्यवस्था पहले से सुनिश्चित करें। जिन लोगों को  स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत है वह चिकित्सक से परामर्श लें।प्रदेश सरकार द्वारा जारी हैल्थ एडवाइजरी का पालन करें। “आपकी यात्रा शुभ मंगलमय हो।”

 

Related Posts