श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ने दानीदाता लक्ष्मी रतूड़ी के निधन पर शोक जताया

by intelliberindia
 
देहरादून : श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने भूमिदानी दाता कारगी चौक चंद्रबदनी मंदिर  निवासी   लक्ष्मी रतूड़ी( 94) के निधन पर शोक जताया है।  कुछ समय से बीमारी के बाद  30 नवंबर  बृहस्पतिवार  प्रात: को लक्ष्मी रतूड़ी का निधन हो गया। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेद्र अजय ने उनके निधन पर शोक संवेदना  व्यक्त की है। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि  टिहरी गढ़वाल मूलनिवासी लक्ष्मी रतूड़ी ने अपने पति की स्मृति में कारगी चौक के निकट माता  चंद्र बदनी मंदिर  बनाया तथा पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की, 2009 में उन्होंने मंदिर तथा  मंदिर क्षेत्र की भूमि श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति को दान दे दी। मंदिर समिति ने इस भूमि पर धर्मशाला का निर्माण करवाया। 
मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार तथा सभी मंदिर समिति सदस्यों  मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने  दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। चंद्र बदनी मंदिर कारगी चौक में आयोजित शोक सभा में धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल,  वेदपाठी रविंद्र भट्ट,अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता गिरीश देवली, सहायक अभियंता विपिन तिवारी निजी सचिव प्रमोद नौटियाल, प्रबंधक किशन त्रिवेदी,  जगमोहन बर्त्वाल,  जगतराम बंगवाल भूपेंद्र रावत गिरीश रावत,मनोज शुक्ला पुजारी वीरेंद्र सेमवाल, दीपेंद्र रावत  बीरेंद्र बिष्ट, विनोद नौटियाल, बल्लभ सेमवाल, पिंकी,विजय पंत भरत कुंवर, राम सिंह   सहित मंदिर समिति के सभी अधिकारियों- कर्मचारी  शामिल हुए।
 

Related Posts