श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ने धूमधाम से मनाया 76 वां गणतंत्र दिवस

by intelliberindia
  • केनाल रोड देहरादून कार्यालय से लेकर जोशीमठ , उखीमठ, कार्यालय एवं सभी विश्राम गृहों में फहराया गया तिरंगा।
  • मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी ।
देहरादून/ जोशीमठ/ उखीमठ :  गणतंत्र  दिवस के अवसर पर श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति  ( बीकेटीसी)ने देहरादून केनाल रोड स्थित कार्यालय सहित जोशीमठ, उखीमठ कार्यालयों, संस्कृत विद्यालयों महाविद्यालयों,  आयुर्वेदिक फार्मेसी विद्यापीठ गुप्तकाशी एवं देहरादून ,ऋषिकेश,पौड़ी, टिहरी,श्रीनगर, रूद्रप्रयाग, चमोली सहित सभी विश्राम गृहों में  राष्ट्रीय ध्वज फहराया। 
श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने मंदिर समिति के प्रयागराज महाकुंभ स्थित प्रचार- प्रसार स्टाल के निरीक्षण के बाद प्रयागराज कुंभ से भेजे संदेश में सभी अधिकारियों कर्मचारियों तथा तीर्थयात्रियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है।
वहीँ बीकेटीसी के केनाल रोड देहरादून स्थित कार्यालय में अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी ने तिरंगा फहराया तथा सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर ओएसडी राकेश सेमवाल, निजी सचिव प्रमोद नौटियाल,  बल्लभ सेमवाल, विश्वनाथ विनोद नौटियाल, कुलदीप नेगी, ऐकता मेहता,  सचिन सेमवाल, कन्हैया लाल सचिन कुमार,  सविता रावत, पिंकी,विजय पंत  आदि मौजूद रहे।
श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ कार्यालय में प्रभारी अधिकारी/मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान ने तिरंगा फहराया। तथा शुभकामनाएं दी इस अवसर पर  मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बिष्ट,श्री नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपवाण,लेखाकार भूपेंद्र रावत,  अतुल डिमरी,  केदार सिंह रावत,प्रबंधक भूपेंद्र राणा, पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी, संदेश मेहता, प्रबंधक अजय सती, अनसुया नौटियाल, अजीत भंडारी, सत्येन्द्र चौहान, रामप्रसाद थपलियाल योगंबर नेगी, दिनेश भट्ट आदि मौजूद रहे।
उखीमठ कार्यालय में सहायक अभियंता गिरीश देवली ने राष्ट्र ध्वज  फहराया इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, प्रशासनिक अधिकारी रमेश नेगी, पुजारी शिवशंकर लिंग कर्मचारी संघ अध्यक्ष देवी प्रसाद तिवारी,दफेदार विदेश शैव‌, सहित सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि देहरादून  स्थित कारगी चौक विश्राम गृह में धर्माधिकारी आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल ने झंडा फहराया  तथा इस अवसर पर  धर्माधिकारी सहित वेदपाठी आचार्य रविंद्र भट्ट ने  सबकी मंगलकामना की । इस अवसर पर  धर्माधिकारी सहित वेदपाठी आचार्य रविंद्र भट्ट,  प्रबंधक किशन त्रिवेदी, पुजारी वीरेंद्र सेमवाल , संयुक्त कर्मचारी संघ सचिव राकेश झिक्वाण  भरत कुंवर, आदि मौजूद रहे। इसी तरह सभी संस्कृत विद्यालय महाविद्यालयों में प्रधानाचार्यो तथा विश्राम गृहों में प्रबंधकों ने ध्वज फहराया गया इस अवसर पर सभी प्रधानाचार्य, शिक्षक आचार्यगण , विश्राम गृहों के प्रबंधक तथा अधीनस्थ कर्मचारी मौजूद रहे।


Related Posts