शिप्रा नदी-स्वच्छता अभियान किया गया आयोजित

by intelliberindia

नैनीताल : ’’स्वच्छता ही सेवा-2023’’ के अन्तर्गत कचरा मुक्त भारत एवं समग्र स्वच्छता की अवधारणा को प्राप्त किये जाने के मकसद से दिनांक 25 सितम्बर, 2023 को जिला प्रसाशन नैनीताल एवं जिला परियोजना प्रबन्धन इकाई स्वजल, नैनीताल द्वारा जनपद में विषेश स्वच्छता सफाई अभियान के अन्तर्गत ’’शिप्रा नदी-स्वच्छता अभियान’’ आयोजित किया गया। शिप्रा नदी की स्वच्छता का कार्य 11 सेक्टर में विभाजित किया गया, जिसमें विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा उपस्थित सभी प्रतिभागियों एवं दर्शनार्थियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया, जिनके द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, नैनीताल सहित जनपद के समस्त अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के सदस्य, ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, स्वच्छाग्राही, आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकत्री, स्कूली छात्र/छात्राओं तथा ग्रामवासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के 11 सेक्टरों में लगभग 1500 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related Posts