शहिद मुकेश बिष्ट स्मृति अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

by intelliberindia
 
कोटद्वार। राष्ट्रीय पुलिस दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को अमर शहिद असिस्टेंट कमांडेंट मुकेश बिष्ट स्मृति अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता के दसवें चरण का शुभारंभ हुआ । जिसमें जनपद के 20 विद्यालय प्रतिभाग कर रहे हैं । बीएसएफ असिस्टेंट कमांडर (बटालियन 193) मुकेश बिष्ट श्रीनगर में पेट्रोलिंग के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ में देश के लिए शहीद हो गए जिसके बाद से शहिद मुकेश बिष्ट परिवार  छात्र-छात्राओं की शिक्षा, खेल एवं सामाजिक गतिविधियों के लिए निरंतर सहयोग करता आ रहा है। प्रतियोगिता को अबतक 3 मर्तबा कांवेंट, 2 बार जीआईसी कुम्भीचौड व आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडाउन, केवी लैंसडाउन, बाल  भारती पब्लिक स्कूल ने क्रमशः  एक-एक बारी जीता है। उद्घाटन  मुकाबले में शनिवार को गत विजेता बाल भारती बनाम ब्राईट केरियर एसवीएम के बीच जनता इंटर कॉलेज मोटाढाक के प्रांगण में मैच शुरू हुआ । खबर लिखे जाने तक नतीजा नहीं आया था । विजेता टीम को ट्रॉफी एवं दस हजार रुपए और उपविजेता टीम को 5 हजार एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा ।

Related Posts