उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): राजकीय महाविद्यालय ब्रह्मखाल उत्तरकाशी, के सात दिवसीय NSS शिविर के सप्तम और अंतिम दिवस पर छात्र-छात्राओ ने भव्य सांस्कृतिक, गायन आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस सात दिवसीय शिविर मे छात्रो,का प्राध्यापको के मुल्यांकन के आधार पर समस्त पांच सदनो मे से सर्वश्रेष्ट स्वयंसेवक छात्र / छात्रा क्रमशः सुमित कुमार और कल्पना तथा विशेष सहयोग के लिए स्वयंसेवी, विकास और सचिन को चयनित किया गया । महाविद्यालय NSS ईकाई की ओर से उक्त गांव के प्रगतिशील, जागरूक स्वयंसेवी के लिए मोहन जोगिला तथा महावीर सिंह रावत को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया । NSS कार्यक्रम अधिकारी डा0 एस0 एल गौतम ने सात दिवसीय शिविर की समग्र आख्या प्रस्तुत की । समापन समारोह कार्यक्रम का संचालन सह कार्यक्रम अधिकारी डा0 मीना नेगी ने किया । महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर आर 0एस असवाल ने इस शिविर की यूनिट और इसमे सहयोग देने वाले ग्रामीण व अन्य सभी स्वयंसेवीओ का शिविर की सफलतापूर्वक समापन पर आभार व्यक्त किया । इस समारोह मे वरिष्ठ अतिथि जिला पंचायत सदस्य जुणगा श्रीमती शशि कुमाई, पीटीए अध्यक्ष मनवीर सिंह भंडारी, महावीर रावत तथा अभिभावक,गणमान्य लोग एव समस्त महाविद्यालय प्राध्यापक, कर्मचारी उपस्थित रहे ।
रंग रंगा कार्यक्रम के साथ हुआ राजकीय महाविद्यालय ब्रह्मखाल का सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन
69