47
कोटद्वार । राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर गुरुवार से प्रारंभ हो गया है । यह शिविर 11 जनवरी से 17 जनवरी तक राजकीय प्राथमिक विद्यालय कलालघाटी प्रथम में लगाया गया है। शिविर के उद्घाटन सत्र में स्वयं सेवियों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत तथा स्वागत गीत की आकर्षक प्रस्तुति दी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमाकांत कुकरेती रहे उन्हें पौधा तथा महाविद्यालय का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । रमाकांत कुकरेती ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर अपने विचार प्रेषित किए तथा स्वयंसेवियों को प्रोत्साहित किया एवं इस शिविर के द्वारा अपने कौशल विकसित करने का विचार साझा किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार अग्रवाल ने स्वयं सेवियों को शिविर के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा सभी से अच्छा कार्य करने का विचार दिया। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ गीता रावत शाह ने सात दिवसीय शिविर के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा सभी से शिविर को सफल बनाने के लिए अपील की । शिविर के विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश नौगाईं प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज बीरोंखाल ने सभी से अच्छे कार्य करने तथा बुराई का विरोध करने को कहा ।शिविर के उद्घाटन सत्र का मंच संचालन डॉ अनुराग शर्मा ने किया । राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्धघाटन सत्र में पुष्पा नौगाई, प्रधानाचार्य राजकीय प्राथमिक विद्यालय कलालघाटी प्रथम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही उनको भी पौधा देकर सम्मानित किया गया ।