42
कोटद्वार। खेल विभाग उत्तराखंड के अधीन संचालित बालक और बालिका आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश के लिए चयन ट्रायल 14 व 15 जून को आयोजित किया जायेगा। राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार के प्रभारी श्याम सिंह डांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 व 15 जून को कोटद्वार स्थित राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम और पौड़ी स्थित रांसी स्टेडियम में चयन ट्रायल होगा। बताया कि कोटद्वार स्टेडियम में बालक व बालिका वर्ग की बाक्सिंग, बालिका वर्ग की हॉकी और बालक वर्ग में वॉलीबाल का चयन ट्रायल होगा। वहीं पौड़ी के रांसी स्टेडियम में बालक व बालिका वर्ग के फुटबाल, एथलेटिक्स और बैडमिंटन सहित क्रिकेट का चयन ट्रायल होगा। ट्रायल में भाग लेने हेतु आयु प्रमाण पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र व मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है।