सार्थक रावत और साहिल रावत का हुआ चयन

by intelliberindia
 
कोटद्वार । शहीद मुकेश बिष्ट खेल अकादमी के जूनियर वर्ग के फुटबॉल खिलाड़ी हल्दुखाता के निवासी सार्थक और काशीरामपुर के साहिल ने स्पोर्ट्स हॉस्टल के चयन का प्रथम चरण पार कर लिया है । कोच ऋतिक नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल विभाग जनपद पौड़ी ने कंडोलिया खेल मैदान में 27 अप्रैल को प्रथम चरण के चयन का आयोजन कराया जिसमें इन खिलाड़ियों ने शारीरिक दक्षता टेस्ट एवं खेल संबंधी स्किल टेस्ट में उम्दा प्रदर्शन करते हुए जनपद में शीर्ष वरीयता प्राप्त कर अगले चरण में प्रवेश सुनिश्चित किया है । चयन  का अंतिम चरण बुधवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में आयोजित कराया जाएगा । इस अवसर पर एनआईएस फुटबॉल कोच महेंद्र रावत और समस्त कोचिंग स्टाफ ने शुभकामनाएं प्रेषित पढ़ते हुए इन चयनित खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

Related Posts