गोपेश्वर/पोखरी (चमोली)। चमोली जिले में दूसरे तथा अंतिम चरण के प्रत्याशियों को भी चुनाव चिह्न आंवटित कर दिए गए है। इसके चलते प्रत्याशियों ने चुनाव चिह्न मतदाताओं तक भेजने प्रारंभ कर दिए है। इससे गांवों पंचायती सियासत की सरगरमी तेज हो गई है।
जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों तथा ब्लॉक मुख्यालयों पर ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आंवटित किए गए। इसके चलते ब्लॉक मुख्यालयों पर प्रत्याशियों की खासी चहल पहल रही।
चमोली जिले में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 28 जुलाई को होने जा रहा है। इसके लिए शुक्रवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आंवटित किए गए। इसके लिए तहत दशोली ब्लॉक के सैंजी, देवर खडोरा, पिंलग, पोखरी ब्लॉक के सलना, थालाबैड, रानौ, कर्णप्रयाग ब्लॉक के जाख, सिमली, थिरपाक, गैरसैण ब्लॉक के भल्सों, मालसी, कोठा, बछुवावाण, अंद्रपा, नंदानगर ब्लॉक के मटई, बूरा तथा भेंटी वार्डों के जिला पंचायत प्रत्याशियों को गोपेश्वर में चुनाव चिह्न आंवटित किए गए। इसी तरह कर्णप्रयाग, गैरसैण, नंदानगर, दशोली, पोखरी ब्लॉक मुख्यालयों पर ग्राम पंचायत सदस्यों, प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्नों का आंवटन किया गया।
पोखरी। पोखरी ब्लॉक में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत पद के उम्मीदवारों को चुनाव चिह्नों का आंवटन किया गया। इसके तहत 73 ग्राम प्रधान और 25 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्नों का आंवटन हुआ। वैसे पोखरी ब्लॉक में नैल, किमोठा, रडुवा, ,बीणा तल्ला, सटियाना ,सिनाऊ तल्ला, पनाई में ग्राम प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए है। इसी तरह सिवाई वार्ड से मुन्नी देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गई है।
चुनाव चिह्न आंवटन के साथ प्रत्याशियों और समर्थकों ने अपने-अपने निशानों को मतदाताओं तक भेजना शुरू कर दिया है। इसके चलते अब चुनाव चिह्न मिलने से पंचायती चुनाव की सरगरमी ने जोर पकड़ लिया है।