50
जोशीमठ : जनपद चमोली के जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत झड़कूला में खाई में गिर एक व्यक्ति, SDRF ने किया शव बरामद। आज 11 अक्टूबर 2023 को कोतवाली जोशीमठ द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि झड़कुला नामक स्थान पर एक व्यक्ति अनियन्त्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। उक्त सूचना पर HC महेश ऐठानी के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप की सहायता से खाई में नीचे उतरकर उक्त व्यक्ति तक पहुँच बनाई। उक्त व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी जिसे SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए रोप की सहायता से खड़ी चढ़ाई से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस को सौंप दिया गया। मृतक की पहचान कमल बहादुर के रूप में हुई जो मूल रूप से नेपाल निवासी था तथा जोशीमठ में दैनिक मजदूरी का कार्य करता था।