58
देहरादून : जनपद देहरादून के शक्तिनहर, ढालीपुर में डूबे युवक का शव SDRF ने किया बरामद। कल 12 फरवरी 2023 को प्रातः हरबर्टपुर पुलिस चौकी, देहरादून द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि ढालीपुर के पास शक्तिनहर में 02 युवक पिछले दिन शाम को नहाते समय डूब गए थे, जिसमें एक युवक को तो स्थानीय लोगों द्वारा निकाल लिया गया था जबकि दूसरा लापता हो गया था जिसमें उक्त लापता युवक की सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर पोस्ट डाकपत्थर से निरीक्षक विनोद गौड के नेतृत्व में SDRF फ्लड टीम द्वारा कल से ही मोके पर गहन सर्चिंग की जा रही थी। आज 13 फरवरी 2023 को SDRF डीप डाइविंग टीम द्वारा अनेक संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग करते हुए युवक का शव बरामद कर लिया जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। मृतक की पहचान सुनील पुत्र फलक सिंह, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम राजा वाला, बाढ़ वाला देहरादून के रूप में हुई । SDRF टीम में HC आशिक अली, का0 विक्रम सिंह, का0 नीरज खंडूरी, का0 रजत तोमर, फ़ा0मैन लक्ष्मण सिंह, फ़ा0मैन संदीप सिंह, का0 विकेश एवं टेक0 अक्षय शामिल रहे ।