बदरीनाथ हाइवे पर यात्रियों से भरी बस सड़क पर पलटी, एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

by intelliberindia

ऋषिकेश। बदरीनाथ हाइवे पर कोड़ियाला के पास एक बस के सड़क पर पलट जाने से उसमें सवार 28 लोगों में एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। एसडीआरएफ की टीम ने मौक पर पहुंच कर सभी घायलों को रेस्क्यू किया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को व्यासी एसडीआरएफ की टीम को सूचना मिली की कोडियाला के पास यात्रियों का एक वाहन सड़क पर पलट गया है। सूचना मिलने पर उप निरीक्षक मनोज रावत के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया की एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर रास्ते मे ही पलट गयी है। बस ऋषिकेश की तरफ आ रही थी, जिसमें 28 व्यक्ति सवार थे। सभी सवारियों को सामान्य चोटे आई है, परन्तु एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। एसडीआरएफ टीम ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया व बाद प्राथमिक उपचार सभी को 108 व अन्य वाहनों के माध्यम से अग्रिम उपचार के लिए एम्स अस्पताल भिजवाया गया है ।गौरतलब है कि बस श्री केदारनाथ जी से वापसी के दौरान सोनप्रयाग से ऋषिकेश की और जा रही थी की अचानक अनियंत्रित होकर रास्ते में ही पलट गयी। बस में सवार सभी यात्री अहमदाबाद, गुजरात के निवासी है।

Related Posts