52
देहरादून : SDRF के मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र मलिक बने घायल युवक के लिए देवदूत, बिना देरी किये पहुँचाया अस्पताल। घटना जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के पास कोठारी मोहल्ले की है, जहाँ एयरपोर्ट की बाउंड्री से लगे रास्ते से घर की तरफ लौट रहे शैलेंद्र मलिक को एक युवक रास्ते पर गिरा हुआ दिखाई दिया तथा साथ ही युवक की स्कूटी भी वही गिरी हुई थी। संभवतया युवक अनियंत्रित होकर अथवा किसी अन्य वाहन की टक्कर लगने से दुर्घटनाग्रस्त होकर बुरी तरह घायल हो गया था।
SDRF के मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र मलिक द्वारा युवक के निकट जाकर उसकी स्थिति का मुआयना किया गया, युवक के सिर व मुँह पर गंभीर चोट आई हुई थी और उसे अस्पताल पहुँचाया जाना अत्यंत आवश्यक था। शैलेन्द्र मलिक ने बिना देरी किये वहाँ से गुजर रहे चौपहिया वाहनों को रोकना आरंभ किया। थोड़ी देर प्रयास करने के बाद एक कार को रुकवाकर उसमें सवार होकर घायल युवक के साथ मलिक तत्काल हिमालयन अस्पताल पहुँचे व इमरजेंसी में युवक को एडमिट कराया। युवक को एडमिट कराने के बाद उनके परिजनों से संपर्क कर उन्हें घटना की जानकारी देकर तत्काल अस्पताल बुलवाया गया। युवक के परिजनों व घटना के प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा युवक की जान बचाने के लिये शैलेंद्र मलिक का अत्यधिक आभार प्रकट किया गया। घायल युवक की पहचान शुभम भट्ट पुत्र विनेश भट्ट, निवासी- कोठारी मोहल्ला, जॉलीग्रांट, देहरादून के रूप में हुई।