डूबते युवकों के लिए देवदूत बनी SDRF, रेस्क्यू कर बचाई जान

by intelliberindia
ऋषिकेश : चीला शक्ति नहर में डूबते युवकों के लिए देवदूत बनी SDRF, रेस्क्यू कर बचाई जान. SDRF ने युवकों को डूबने से बचाया. SDRF उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चीला शक्ति नहर में एक युवक की बहने की सूचना पर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था कि तभी सर्चिंग के दौरान त्रिवेणी घाट के पास SDRF टीम द्वारा 04 युवकों को नदी में डूबता हुआ देख तुरन्त चारों को रेस्क्यू कर डूबने से बचाया गया। युवकों ने बताया कि उनका एक अन्य साथी अभिषेक नही मिल रहा जो सम्भवतः डूब गया है, जिसकी तलाश SDRF के विशेषज्ञ डीप डाइवर्स द्वारा की गयी और अभिषेक  को SDRF के डीप डाइवर सुमित नेगी द्वारा 15 से 20 फीट गहराई में जाकर बरामद किया गया । टीम द्वारा युवक को  सी.पी.आर भी दिया गया, फिलहाल अभी युवक अचेत अवस्था में है जिसे अस्पताल भेजा गया है

रेस्क्यू किये गए युवक

  1. शिवा उम्र 20 पुत्र मोहनलाल नागलोई, 
  2. विशाल उम्र 21  पुत्र सुनील कुमार नागलोई ,
  3. प्रतीक उम्र 20 पुत्र  प्रवीण कुमार दिल्ली कैंट ,
  4. शिवम उम्र 20 पुत्र  प्रेमचंद नागलोई
  5. अभिषेक उम्र  20 वर्ष  पुत्र किशन चंद  निवासी दिल्ली 

SDRF  रेस्क्यू टीम

  1. हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह
  2. किशोर कुमार, 
  3. प्रकाश मेहता, 
  4. सुमित नेगी, 
  5. रविन्द्र सिंह

Related Posts