60
डोईवाला : उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने आज 01 मार्च 2023 को समय प्रातः 11:30 पर राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय लच्छीवाला तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय लच्छीवाला का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत 3 शिक्षकों में से मात्र 1 उपस्थित पाया गया जबकि दो चिकित्सा अवकाश पर जाना बताया गया। विद्यालय में 13 बच्चे उपस्थित पाए गए। मध्यान्ह भोजन योजना का निरीक्षण किया गया जिसमें भोजन माता उपस्थित पाई गई एवं उनके द्वारा भोजन बनाया जा रहा था। कक्षा में छात्र-छात्राओं पढ़ाई का निरीक्षण एवं परीक्षण किया गया जिसमें कक्षा 7 के छात्र-छात्राएं परिमाप एवं क्षेत्रफल को स्पष्ट नहीं कर पाए। इस संबंध में विद्यालय अध्यापिका को निर्देशित किया गया है कि बच्चों को उनकी पार्टी को स्पष्ट करते हुए पढ़ाएं तथा शिक्षण अधिगम सामग्री का भी उपयोग करें। छात्र संख्या को बढ़ाने एवं उपस्थिति को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी के द्वारा किये गये राजकीय प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में पाया गया कि विद्यालय में कार्यरत 6 शिक्षकों में से निरीक्षण के समय 3 शिक्षक उपस्थित पाए गए तथा तीन शिक्षक अवकाश पर बताए गए। विद्यालय में नामांकित 58 बच्चों में से निरीक्षण के समय 25 उपस्थित पाए गए। कक्षा 5 के बच्चों से हिंदी का पाठ पढ़ाया गया जिसमें से कुछ बच्चे हिंदी ढंग से नहीं पढ़ पा रहे हैं इस संबंध में प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया है कि सभी बच्चों पर ध्यान देते हुए कमजोर बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं की उपस्थिति को भी सुनिश्चित किया जाए। इस संबंध में अभिभावकों से संपर्क करें तथा विद्यालय का वातावरण सुरुचिपूर्ण बनाया जाए। विद्यालय में मध्यान भोजन योजना के निरीक्षण में भोजन माता उपस्थित पाई गई तथा भोजन बनता हुआ पाया गया।