एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी ने नगर पंचायत क्षेत्र लंबगांव बाजार में सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

by intelliberindia
प्रतापनगर/टिहरी : उप जिलाधिकारी प्रताप नगर शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र लंबगांव बाजार में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान सौरभ रावत पुत्र रमेश रावत  सब्जी विक्रेता  की दुकान के बाहर गंदगी पाई गई । मौके पर ही रुपए 2000 का दंड आरोपित किया गया । इसके साथ ही इसी दुकान में पॉलिथीन पाई गई जिसके लिए रुपए 5000 का अर्थ दंड आरोपित किया गया । साथ ही इसी दुकान में फूलगोभी, पत्ता गोभी तथा आलू खराब स्थिति में पाया गया जिसे नगर पंचायत को सौंप कर विनिष्ठ करवाया गया ।अन्य दुकानों में भी चेकिंग की गई जिनमें स्थिति सामान्य पाई गई। बलवीर सिंह चौहान होलसेलर विक्रेता की दुकान में भी छापामारी की गई किंतु प्लास्टिक एवं डिस्पोजल प्राप्त नहीं हुआ। लमगांव बाजार के सभी व्यापारियों  को दुकान में कूड़ा दान रखने तथा सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं! निरीक्षण के दौरान चंद्र मोहन पांडे तहसीलदार, कैलाश सेमवाल अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत लंबगांव, दीपक लिंगवाल उप निरीक्षक थाना लंबगांव तथा अन्य कर्मचारी भी उपस्थित हुए।





Related Posts