एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय डोईवाला का किया आकस्मिक निरिक्षण, अनुपस्थित कार्मिकों का स्पष्टीकरण लेने के दिए निर्देश

by intelliberindia
 
देहरादून : उप जिलाधिकारी डोईवाला शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा खंड विकास अधिकारी कार्यालय डोईवाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी अवकाश पर थे जबक अपर खंड विकास अधिकारी जगदीश रावत एवं जीत सिंह  उपस्थित पाए गए। सहायक समाज कल्याण अधिकारी महेश प्रताप सिंह उपस्थित पाए गए जबकि कार्यालय में तैनात अन्य सहायक विकास अधिकारी उपस्थित नहीं पाई गई । क्षेत्र भ्रमण पर जाना बताया गया। भ्रमण पंजिका में भी उनकी प्रविष्टि नहीं पाई गई। कनिष्ठ सहायक अमन कुमार जनवरी 2023 से कार्यालय में उपस्थित नहीं बताए गए अन्य कार्यों में देहरादून होना बताया गया जबकि निरीक्षण के दौरान मौके पर कोई भी आदेश प्रस्तुत नहीं किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित नहीं पाए गए । क्षेत्र में भ्रमण पर जाना बताया गया। भ्रमण पंजिका में कोई प्रविष्टि नहीं पाई गई। सभी अनुपस्थित कार्मिकों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए गए।




Related Posts