मंशा देवी मंदिर हादसा : मजिस्ट्रीयल जांच के लिए एसडीएम हरिद्वार को जांच अधिकारी किया नामित

by intelliberindia

हरिद्वार : आज 27 जुलाई, 2025 को हरिद्वार अन्तर्गत स्थित मंशा देवी मन्दिर के पैदल मार्ग पर समय लगभग 9.00 बजे प्रातः अचानक से हुई भगदड में मृतक श्रद्धालुओं एवं सामान्य तथा गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं / व्यक्तियों के संबंध में हुई घटना की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु उप जिलाधिकारी / उप जिला मजिस्ट्रेट, हरिद्वार को जांच अधिकारी नामित किया जाता है।

उप जिलाधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट, हरिद्वार को निर्देशित किया जाता है कि वे सम्पूर्ण घटना क्रम के संबंध में विस्तृत रूप से मजिस्ट्रीयल जांच पूर्ण करते हुए 15 दिवस के अन्दर अधोहस्ताक्षरी को निर्धारित समयान्तर्गत उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भीड़ प्रबन्धन और सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में भी अपनी आख्या एवं सुझाव अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे

Related Posts