तिहाड़ जेल के बाथरूम में फिसलकर गिरे सत्येंद्र जैन, डीडीयू अस्पताल में भर्ती

by intelliberindia

 

नई दिल्ली : मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन को आज गुरुवार को एक बार फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जेल प्रशासन के अनुसार, जैन अस्पताल के बाथरूम में फिसलकर गिर गए थे। सामान्य कमजोरी की शिकायत पर उन्हें जेल के अस्पताल में निगरानी के लिए रखा गया था। बाथरूम में गिरने के बाद उनके पीठ, कंधा और बाएं पैर में चोट लगी है। इसके बाद उन्हें दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जेल प्रवक्ता अरविंद कुमार के अनुसार प्रारंभिक जांच में कोई गंभीर चोट की पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि उनकी रीढ़ की हड्डी में परेशानी है। अभी तीन दिन पहले भी इसी परेशानी के चलते सफदरजंग अस्पताल में उनकी जांच कराई गई थी। इससे पहले भी वे जेल के बाथरूम में गिर गए थे और उन्हें रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी। बता दें कि पिछले हफ्ते अदालत में सुनवाई के दौरान सत्येंद्र जैन के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया था कि जैन की तबियत ठीक नहीं रहती। वे काफी दुबले हो गए है और उनका वजन 35 किलो कम हो गया है।

Related Posts