सतपुली वासियों ने दस दिनों से पानी की हो रही समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन

by intelliberindia
 
सतपुली। नगर पंचायत सतपुली में पिछले 10 दिनों से पानी की हो रही समस्या से परेशान होकर नगरवासी शुक्रवार को जल संस्थान सतपुली कार्यालय पहुंचे। जहां पहुंचकर नगरवासियों ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि पिछले दस दिनों से सतपुली क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई है और बस अड्डा स्थित पानी की टंकी में पानी न होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ नगरवासियों ने कहा कि उनके द्वारा लंबे समय से पानी की समस्या को लेकर जल संस्थान कार्यालय में अवगत कराया गया इसके बावजूद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। स्थानीय निवासी मोहन सिंह ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर उन्होंने उपजिलाधिकारी सतपुली को भी अवगत कराया लेकिन समाधान नहीं हुआ।
वहीं नगर वासियों ने अपर सहायक अभियंता सुशील कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपर सहायक अभियंता लंबे समय से सतपुली में कार्यरत हैं लेकिन कार्यालय में नहीं मिलते और फोन करने पर वह फोन भी नहीं उठाते है। इसके साथ ही बताया कि सतपुली नगर में केवल एक फीटर है नगर क्षेत्र में फीटरों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। वहीं सहायक अभियंता आरके वर्मा ने बताया कि ट्यूबवेल पंप में तीन वाल्व खराब होने के कारण पानी का फ्लो कम हो रहा है जल्द ही वाल्व को बदलकर पानी की सुचारू व्यवस्था की जायेगी। इस दौरान नगरवासियों ने पेयजल समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन के की भी चेतावनी दी। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष जयदीप नेगी, दंगलेश्वर महादेव मंदिर समिति अध्यक्ष त्रिलोक सिंह नेगी, सुरजन रौतेला, मनीष खुगशाल स्वतंत्र, मुकेश मिश्रा, पूर्व सैनिक रणधीर सिंह, चंद्रमोहन सिंह, मोहन सिंह, अमित रावत, रविन्द्र सिंह, मदन पंवार आदि मौजूद रहे।

Related Posts