6
कोटद्वार : उत्तराखंड में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के साथ ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार हर साल शिक्षा के क्षेत्र में पंडित दीन दयाल उपाध्याय उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित करती है। इसी क्रम में जनपद पौड़ी के दूरस्थ क्षेत्र बैजरो में अपनी निजी संस्थानों से पिछले 30 सालों से घर घर शिक्षा का उजाला पहुंचाने वाली शांति मिश्रा को भी वर्ष 2024 के पं.दीन दयाल उपाध्याय पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं। इतना ही नहीं उन्हें यह पुरस्कार लगातार 8 साल से मिल रहा हैं। और क्षेत्र में इस स्कूल से कई होनहार बच्चे पास होकर निकल चुके है।