विकासखंड डुंडा मे सफाई मित्र सुरक्षा बहुउद्देशीय शिविर का हुआ आयोजन

by intelliberindia
उत्तरकाशी :  आज विकासखंड डुंडा के ब्लॉक सभागार में जिला अधिकारी  के निर्देशन  में सफाई मित्र सुरक्षा बहुदेशीय शिविर का आयोजन हुआ। तहसीलदार डुंडा  की अध्यक्षता  मे  बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन हुआ। बहुउद्देशीय शिविर में सभी विभागों के  द्वारा स्टोल लगाकर आमजन और जनप्रतिनिधियों को अपने -2 विभागों से सम्बंधित जानकारीया दी गई। इसी क्रम में बाल विकास परियोजना डुण्डा के द्वारा मोटे अनाजों से बने व्यंजन फल सब्जियां और विटामिन, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, बसा, मिनिरल्स आदि से सम्बन्धित जानकारी दी। प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्जुना चौहान के द्वारा विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी आमजन को दी गई। साथ में क्षेत्रीय सुपरवाईजर नीलम सजवाण, जयवन्ती नोटियाल, विमलदेई रमोला, कल्पना बिष्ट, विजयलक्ष्मी तोपवाल एवं स्पन्दन की ऑगनबाडी कार्यकत्री सहायिका भी उपस्थित रही। 

Related Posts