आरपी स्कूल और राइका कुम्भीचौड अगले दौर में

by intelliberindia
 
कोटद्वार। मोटाढांग मिनी स्टेडियम में आयोजित दसवीं शहिद असिस्टेंट कमांडेंट मुकेश बिष्ट स्मृति अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में टॉप टेन  के अंतिम दो मुकाबले खेले गए । पहला मुकाबला टीसीजी और आरपी स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें लकी के निर्णायक गोल की बदौलत आरपी स्कूल ने 1-0  जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया वहीं द्वितीय मुकाबला जीआईसी कुंभीचौड़ और एमकेवीएन के मध्य खेला गया जिसमें पीयूष के दो गोलों की बदौलत एमकेवीएन ने मध्यांतर से पूर्व बढ़त बना ली दूसरे हाफ  में अरुण थापा और अभिषेक थापा ने दो गोल दागकार खेल बराबरी पर ला दिया, टाइ रिकॉर्ड में आयुष रावत की गोल रक्षण की बदौलत राइका कुंभीचौड़ ने मुकाबला 5-4 से जीत कर शीर्ष आठ में प्रवेश किया ।

Related Posts