चिन्यालीसौड़ : राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ की रोवर-रेंजर्स इकाई ने आज सुबह 15वें प्रादेशिक रोवर-रेंजर्स समागम-2025 में हिस्सा लेने के लिए पी.एन.जी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के लिए प्रस्थान किया।
रोवर लीडर डॉ. यशवंत सिंह पंवार और रेंजर्स लीडर डॉ. आराधना राठौड़ के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं का दल कॉलेज परिसर से रोवर-रेंजर्स के बैनर तले हर्षोल्लास के साथ रवाना हुआ।
डॉ. यशवंत सिंह पंवार ने कहा, “यह समागम केवल देशसेवा के गुर सिखाने का मंच नहीं, बल्कि सामुदायिक जीवन, सह-अस्तित्व और विभिन्न क्षेत्रों की सांस्कृतिक धरोहरों को समझने का दुर्लभ अवसर है।”
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. भूपेश चंद्र पंत ने इकाई को शुभकामनाएं देते हुए विदाई दी। उन्होंने कहा कि रोवर-रेंजर्स युवाओं में नेतृत्व, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व का बीज बोते हैं।
विदाई समारोह में कार्यालय सहायक श्री स्वर्ण सिंह गुलेरिया सहित कई शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे। दल आज शाम रामनगर पहुंचकर छह दिवसीय समागम में शामिल होगा।
