रोवर रेंजर्स का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

by intelliberindia
 
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में चल रहे तीन दिवसीय बेसिक प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को समापन हो गया । अंतिम दिन का शुभारंभ मां सरस्वती की आराधना एवं महाविद्यालय की संरक्षिका प्रो० जानकी पवार के आशीर्वचनों से हुआ । समापन सत्र में प्राचार्य डॉ जानकी पवार ने तीन दिवसीय बेसिक प्रशिक्षण शिविर के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर समस्त रोवर्स, रेंजर्स टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं समस्त रोवर्स रेंजर्स को प्रशिक्षण से लाभ प्राप्त करने एवं जीवन में विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार रहने के लिए कहा । उन्होंने कठिन परिश्रम कर सफलता अर्जित करने एवं समय का सदुपयोग कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया । प्रो० मुरलीधर कुशवाहा ने अपने उत्कृष्ट कविता के माध्यम से रोवर्स रेंजर्स में जोश भर दिया एवं सभी रोवर्स रेंजर्स की भूरी -भूरी प्रशंसा की । प्रशिक्षण के तीसरे दिन प्रशिक्षकों शांति रतूड़ी जिला आयुक्त पौड़ी एवं आरसी लखेड़ा ब्लॉक सचिव दुगड्डा भारत स्काउट एवं गाइड ने रोवर रेंजर से विभिन्न गतिविधियां करवाई जिनमें मार्च पास, प्रार्थना आदि रहे । तत्पश्चात ध्वज शिष्टाचार एवं झंडा गीत के उपरांत रोवर्स रेंजर्स को झंडे के प्रकार, फर्स्ट ऐड विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की विधिवत जानकारी दी गई ।
छात्र छात्राओं हेतु उत्कृष्ट योग समिति के संस्थापक डॉ सत्येंद्र सिंह का व्याख्यान आयोजित किया गया । यह व्याख्यान रोवर एवं रेंजर्स शारीरिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ । जिसमें योग के विभिन्न आयामों पर चर्चा की गई साथ ही विभिन्न योग क्रियाओं से वर्तमान में युवा पीढ़ी के स्वस्थ रहने हेतु विभिन्न योग क्रियाएं छात्र छात्राओं को सिखाई गई । समापन सत्र का संचालन रोवर्स प्रभारी डॉ जुनीश कुमार ने किया । इस सत्र में रोवर्स रेंजर्स ने कैंप फायर के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तत्पश्चात रोवर्स रेंजर्स को दीक्षा प्रदान कर मिष्ठान वितरण किया गया । रेंजर प्रभारी डॉ सुषमा भट थलेडी ने तीन दिवसीय बेसिक प्रशिक्षण की आख्या प्रस्तुत की । शिविर में आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान करके आभार व्यक्त किया ।

Related Posts