रोटरी क्लब ने राइका कांडाखाल के शौचालयों का किया जीर्णोद्धार

by intelliberindia
 
कोटद्वार । रोटरी क्लब कोटद्वार के सौजन्य से इंटर कॉलेज कांडाखाल में तीन शौचालयो का जीर्णोद्धार किया गया । इसका  उद्घाटन रोटरी मण्डल 3100 के मनोनीत मण्डलाध्यक्ष 2025 – 2026 सीए नितिन अग्रवाल ने किया । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रोटेरियन पूर्व प्राचार्य केएस नेगी ने इंटर कॉलेज कान्डाखाल को ई – लर्निंग कक्षा के लिए अपनी पत्नी प्राचार्या डाक्टर संध्या नेगी की ओर से स्मार्ट टीवी प्रदान करने की घोषणा की । रोटरी क्लब कोटद्वार के सौजन्य से विद्यालय में शौचालय का जीर्णोद्धार करने के लिए धन्यवाद करते हुए प्रधानाचार्य सोम प्रकाश कंडवाल ने समस्त रोटरी क्लब कोटद्वार एवं मुरादाबाद के रोटेरियन सीए नितिन अग्रवाल एवं अनुज अग्रवाल, रोटरी क्लब कोटद्वार के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, विद्यालय को स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराने के लिए डॉ केएस नेगी का धन्यवाद और आभार प्रकट किया।
दान देने की प्रवृत्ति की सराहना करते हुए कहा कि दान, जाने-अनजाने में हुए समस्त पापों का नाश कर देता है। रोटरी क्लब कोटद्वार के रोटेरियन वाईपी गिलरा, केएस नेगी, अशोक अग्रवाल, विजय माहेश्वरी मुरादाबाद के चक्रेश लोहिया, रस्तोगी ने रोटरी क्लब के विश्व भर में किये जा रहे कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला । तथा बताया कि दुनिया से पोलियो का उन्मूलन करने में रोटरी क्लब ने बहुत बड़ा योगदान विश्व समुदाय को प्रदान किया। जनकल्याण एवं सामाजिक कार्यों में बिना किसी यश कामना के सभी रोटेरियन सदैव आगे रहते हैं  ।

Related Posts