रोटरी क्लब ने तीलू रौतेली चौक पर किया यात्री विश्राम स्थल का शुभारंभ

by intelliberindia
 
कोटद्वार । रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे तीलू रौतेला चौक मे रोटरी यात्री विश्राम स्थल व नगर में विभिन्न स्थानो में पानी की टंकियो का विधिवत शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम का उद्धधाटन मुख्य अतिथि नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने रीबन काटकर किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब ने यह अच्छी पहल की है इससे यात्रियो को धूप व बरसात से बचने के लिए स्थान मिलेगा तथा जनता को पानी की सुविधा मिलेगी । उन्होंने सभी से सफाई अभियान में सहयोग करने को कहा । रोटरी अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए हमने यह यात्री शेड बनाया है तथा जनता को पानी की असुविधा न हो इसके लिए नगर के विभिन्न स्थानो में बनी 6 पानी की टंकियो का जीर्णोद्धार किया गया व पानी को पीने के योग्य बनाया गया । इस अवसर पर पार्षद विपिन डोबरियाल, कविता मित्तल, मीनाक्षी कोटनाला ने भी विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम का संचालन डॉ केएस नेगी ने किया । इस अवसर पर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, सचिव ऋषि ऐरन, अनीत चावला, गोपाल बंसल, विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर, कुलदीप अग्रवाल, बिपिन बक्शी, डॉ केएस नेगी, शरत चन्द गुप्ता, अशोक अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल इत्यादि उपस्थित थे
 ।


Related Posts