रूडकी : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया बाल पथ संचलन

by intelliberindia
रूडकी : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रुड़की द्वारा मालवीय चौक स्थित आनंदम वेंकट में प्रोफेसर दिनेश कुमार नौटियाल की अध्यक्षता एवं नगर संघचालक जल सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ संघ संस्थापक डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार के चित्र के समक्ष आद्य सरसंघचालक प्रणाम एवं एकल गीत,भारत हमारी मां है, माता का रूप  प्यारा, करना इसी की रक्षा, कर्तव्य है हमारा।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बंसी जी विभाग बाल प्रमुख द्वारा कहा गया कि आज के बालक भारत का भाग्य विधाता है। बाल्को का शारीरिक विकास, मानसिक विकास, नैतिक विकास, चारित्रिक विकास, आध्यात्मिक विकास कर सर्वगुण संपन्न हो। इसके लिए परिवार, माता पिता, शिक्षण केंद्र एवं समाज का महत्वपूर्ण योगदान है। क्योंकि बालक इसी से सीखते हैं बच्चों का शिक्षित एवं संस्कारित होना आवश्यक है। व्यक्ति से परिवार तथा परिवार से समाज तथा समाज से राष्ट्र का निर्माण होता है।राष्ट्र के लिए स्वयं की प्रेरणा से राष्ट्र की सेवा करने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक कहलाते हैं।
उन्होंने कहा चैत्र शुक्ल वर्ष वर्ष प्रतिपदा ब्रह्मा जी ने सृष्टि की उत्पत्ति की भारतीय कालगणना विश्व की सबसे प्राचीन एवं वैज्ञानिक कॉल करना है। विदेशी संस्कृति में भारतीय संस्कृति को नष्ट भ्रष्ट करने के लिए प्रपंच  रखते हैं अप्रैल फूल भी उसी का उदाहरण है । उन्होंने कहा कि हमें अपने सनातन संस्कृति की जड़ों से जुड़ने एवं उसके वैज्ञानिक रहस्य को जानने की आवश्यकता है।  अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा कि संघ की शाखा व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला है। माता पिता को अपने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में संघ शाखा में भेजना चाहिए। जिससे वे संस्कारित हो सके हैं । इसके बाद गणवेश धारी सम सेवकों द्वारा नगर में पथ संचलन निकाला गया जो मालवीय चौक, शिवाजी चौक, स्टेशन वाली रोड रेलवे स्टेशन, गणेश चौक होते हुए आनंद  वेंकट हॉल में पूर्ण हुआ । इस अवसर पर कमल मुख्य शिक्षक, हार्दिक, आकाश, क्रांति, शशि, अरविंद,अखिल, जय कृत, ओम सहित 271 गणेवेश धारी स्वयंसेवक उपस्थित रहे। नगर संचलन मै नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर उत्साहवर्धन किया
 
 

Related Posts