सड़क सुरक्षा सप्ताह : एसडीआरएफ ने कोतवाली श्रीनगर एवं कीर्तिनगर में दिया प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण

by intelliberindia
 
देहरादून : सड़क सुरक्षा सप्ताह के दृष्टिगत SDRF द्वारा दिया गया प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण। वाहनों की अनियमित गति या अन्य कई कारणों से अक्सर वाहन दुर्घटनाएं घटित होती ही रहती है जिस कारण जान माल की क्षति होती रहती है। वर्तमान समय तक अनेकों लोग इसी तरह की दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा चुके है। वाहन दुर्घटनाओं को न्यूनतम किये जाने हेतु सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान आरम्भ किया गया है जिससे लोगों को वाहन दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक किया जा सके ताकि जान माल की हानि कम से कम हो। 
इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा चलाये जा रहे 33वें सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान में आज SDRF उत्तराखंड द्वारा  जनपद पौड़ी के कोतवाली श्रीनगर व टिहरी के कीर्तिनगर क्षेत्रान्तर्गत सिविल पुलिस, PRD, होमगार्ड, स्थानीय दुकानदारों व वाहन चालकों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के अंतर्गत टीम द्वारा रक्तस्राव रोकने के तरीके, स्पलिंट बांधना, बैंडेज़िंग करना, सीपीआर देना इत्यादि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण का उद्देश्य वाहन दुर्घटना में घायल होने वाले व्यक्तियों को कम से कम समय में प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराना है, ताकि घायल व्यक्ति का जीवन सुरक्षित हो सके। सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान SDRF उत्तराखंड से हे0का0 रोबिन सिंह, का0 उपेंद्र इस्टवाल, का0 किशन सिंह, का0 प्रीतम सिंह, पैरामेडिक्स प्रवीण रावत, चालक मनोज सिंह व यातायात पुलिस स्टॉफ उपस्थित रहा।







Related Posts