33
रामनगर: 10वीं और 12वीं की स्टूडेंट्स का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने रिजल्ट जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है। साथ ही बोर्ड ने रिजल्ट घोषित करने की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा को रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किया जाएगा। साथ ही इस दिन अंक सुधार द्वितीय का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा। उत्तराखंड बोर्ड के सभागार में परीक्षाफल समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बोर्ड के सभापति महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि 30 अप्रैल को उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर को परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। इस दिन अंक सुधार द्वितीय का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा। रिजल्ट सुबह साढ़े 11 बजे घोषित होगा।