57
सतपुली । नगर पंचायत सतपुली के वार्ड नंबर 2 में क्षतिग्रस्त नालियों पर नगर वासियों ने नाराजगी जताई है । नगर वासियों का कहना है कि बार-बार उन के माध्यम से पत्राचार कर वार्ड सदस्य व नगर पंचायत प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी । नगरवासी मनीष रौतेला का कहना है कि उन्होंने वार्ड सदस्य से कई बार क्षतिग्रस्त नाली के मरम्मत को लेकर पत्राचार किया लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्य नहीं हुआ । वहीं उनका कहना है कि नगर पंचायत प्रशासन नालियों की सफाई भी समय पर नहीं कराता है जिससे नाली में बनी गंदगी के कारण बीमारियों का खतरा भी बना रहता है । वहीं नगरवासी मुकेश रावत ने बताया कि क्षतिग्रस्त नालियों के कारण नालियों में बने गड्ढे में आए दिन आवारा गोवंश व लोगों के गिरने का खतरा बना रहता है ।