झबरेड़ा पुलिस की सतर्कता से बची दुर्लभ प्रजाति के एक वन्यजीव हिरण की जान, रेस्क्यू कर वन विभाग के किया सुपुर्द

by intelliberindia
 
झबरेडा : देर शाम झबरेडा थाने में तैनात उपनिरीक्षक संजय पूनिया व हेड कांस्टेबल नूर हसन ग्राम भलस्वागाज सांयकालीन गश्त पर  थे तो ग्राम भलस्वगाज में एक हिरन/पहाड़ा जंगलों से निकलकर गांव में आ गया जिसके पीछे कुत्ते लगे थे हिरण को कुत्तों द्वारा काटने से घायल किया गया था, जिसको स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आँचल डेरी के पास कुत्तों से बचाकर पकड़ा गया जिसके पश्चात  पुलिस द्वारा  वन दरोगा पंकज शर्मा को सूचना देकर मौके पर बुलाकर हिरण/पहाड़ा सुपुर्द किया गया वन अधिकारी द्वारा बताया कि यह हिरण की दुर्लभ प्रजाति जंगलों में विशेष जगह में रहती है और हम हिरण को जंगल में हिरण के प्रजाति /परिवार के मध्य ही छोड़ेंगे तथा थाना झबरेड़ा पुलिस एवं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से हिरण की जान बचने पर खुशी जाहिर करी। रेस्क्यू टीम में पुलिस उपनिरीक्षक संजय पूनिया, HC 273 नूर हसन, वन दरोगा पंकज शर्मा व ग्रामीण शामिल रहे ।

Related Posts