पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय रोशनाबाद में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

by intelliberindia

हरिद्वार : 77वां गणतंत्र दिवस पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, रोशनाबाद में बड़े हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर शिवालिक नगर के वार्ड संख्या 13 के पार्षद दीपक नौटियाल ने ध्वज फहराया तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत झांकियों एवं मार्च पास्ट का निरीक्षण कर सलामी ली।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य सुनीत कुमार गुप्ता एवं उपप्राचार्य लाजपत सिंह ने भी मार्च पास्ट का अवलोकन किया। कक्षा 12 की छात्रा कुमारी पूर्वाशीं एवं छात्र सिद्धांत भाटी ने विद्यालय के कप्तानों के रूप में मार्च पास्ट का नेतृत्व किया। समारोह के दौरान विद्यार्थियों द्वारा गढ़वाली लोक नृत्य, कन्नड़ लोक नृत्य, देशभक्ति गीत, वक्तव्य, देशभक्ति कविता पाठ, नाटक सहित अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें दर्शकों ने सराहा। मुख्य अतिथि द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

मार्च पास्ट की ट्रॉफी शिवालिक सदन ने अपने नाम की, जबकि रंगोली प्रतियोगिता की ट्रॉफी अरावली सदन को प्रदान की गई। विद्यालय के छात्र शनि, जिन्हें ‘वीर गाथा’ प्रतियोगिता में बेस्ट पेंटिंग के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उनकी बहन देविका को प्रदान किया गया, क्योंकि शनि इस समय राष्ट्रपति भवन में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में आमंत्रित हैं।

इसके अतिरिक्त बेस्ट एनसीसी कैडेट राम त्यागी, विद्यार्थी विज्ञान मंथन राज्य स्तरीय पुरस्कार विजेता सम्मुख धीमान, क्षेत्र स्तरीय साइंस कांग्रेस के विजेता मास्टर समर्थ, एसजीएफआई स्तर पर चयनित बेस्ट खिलाड़ी गौरव, पारस गिरी, कृष्णा कसाना, विदित कुमार एवं अर्पित को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय के सात विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए।

प्राचार्य सुनीत कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में नारी सशक्तिकरण, साइबर सेफ्टी एवं देश के विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें समानता, न्याय, स्वतंत्रता और बंधुत्व के मूल्यों पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी से एक सशक्त, समृद्ध और एकजुट भारत के निर्माण का संकल्प लेने का आह्वान किया।

मुख्य अतिथि दीपक नौटियाल ने अपने संबोधन में कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत ने अपना संविधान अपनाकर स्वयं को एक संप्रभु, लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित किया। यह दिन केवल उत्सव का नहीं, बल्कि कर्तव्य, अनुशासन और संवैधानिक मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर है।

इस अवसर पर प्राचार्य एवं उपप्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। उपप्राचार्य लाजपत सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी आगंतुकों, मुख्य अतिथि, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और अनुशासन व कर्तव्यपरायणता का संदेश दिया। कार्यक्रम में विद्यालय के इतिहास शिक्षक श्री पी.एम. वाजपेई ने भी भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 की छात्रा तेजस्वी एवं शौर्य कुमार द्वारा किया गया।

Related Posts