54
कोटद्वार। इंस्टीट्यूट ऑफ हास्पीटेलिटी मैनजमैंट एंड साइंसेज में आयोजित प्रथम वर्ष की परीक्षा का श्रीदेव सुमन विश्वविद्याल के रजिस्ट्रार डॉ खेम राज भट्ट ने औचक निरीक्षण किया। मंगलवार सुबह श्रीदेव सुमन विश्वविद्याल के रजिस्ट्रार डॉ खेम राज भट्ट बीसीए, बीबीए, बीएससी-आईटी और बीएचएम के प्रथम वर्ष की परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं के बीच पहुंच गए। उन्होंने छात्रों से उत्तर पुस्तिका पर लिखे गए जवाब के बारे में जानकारी ली। साथ ही संस्थान के परीक्षा प्रभारी से परीक्षा की तैयारियों को लेकर पूरी जानकारी मांगी। करीब एक घंटे की निरीक्षण के बाद उन्होंने परीक्षा प्रबंधन में किसी प्रकार की कमी नहीं पाई। उन्होंने संस्थान की ओर से की गई परीक्षा की तैयारियों और बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए संस्थान प्रबंधन की प्रसंशा की। कहा कि संस्थान की ओर से परीक्षा के निमयों और विश्वविद्यालय के नियमों का भली भांति पालन किया जा रहा है। इस अवसर पर संस्थान के एमडी बीएस नेगी, ईडी अजय राज नेगी, डायरेक्टर एडमिन ले. कर्नल बीएस गुसाईं, डायरेक्टर एकेडमिक्स डॉ सुनील कुमार मौजूद रहे।