कोटद्वार में बढ़ते डेंगू की बीमारी को लेकर क्षेत्रीय विधायक खण्डूडी ने दिए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश

by intelliberindia
 
कोटद्वार । उत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप बड़े स्तर पर फैल रहा है इसी को देखते हुए जनपद पौड़ी के विधानसभा कोटद्वार की स्थानीय विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने क्षेत्र में बढ़ते डेंगू की समस्या के दृष्टिगत डेंगू के रोकथाम हेतु अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए । विधानसभा अध्यक्ष ने गली-मोहल्लों में निरंतर फॉगिंग करवाने तथा जागरूकता अभियान चलाने  जैसे दिशा निर्देश दिए ।विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार बेस हॉस्पिटल के सीएमएस से कोटद्वार में डेंगू से बीमार हुए मरीजों की संख्या और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान सीएमएस डॉ भारद्वाज ने विधानसभा अध्यक्ष को जानकारी दी कि एक ही जगह पर 10 से ज्यादा केस मिलने पर उसे माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा जिसमे एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जा रहा है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को बताया की कोटद्वार के बेस हॉस्पिटल में डेंगू के मरीजों को बेहतर इलाज दिया जा रहा है। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने प्रशासन के अधिकारियों को गली मोहल्लों में निरंतर फॉगिंग करवाने और साथ ही साथ जागरुकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए । विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने बताया कि वे संबंधित विभाग के अधिकारियों के संपर्क में हैं और वे उनसे लगातार जानकारी ले रही है और समय समय पर जरूरी दिशा निर्देश भी दे रहीं है।

Related Posts