55
कोटद्वार। विधानसभा कोटद्वार के अंतर्गत शिवराजपुर स्थित आरसीडी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव में छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीबीएसई देहरादून के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ रणबीर सिंह ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विद्यालय की सफलता के लिए प्रधानाचार्य, विद्यार्थी व अभिभावकों का परस्वर संवाद होना आवश्यक है। विद्यालय संस्थापक डॉ सुभाष चंद्र ढौंडियाल ने विद्यालय के इतिहास और उपलब्धियों पर जानकारी दी। मौके पर इस सत्र में विद्यालय से इंटरमीडिएट परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त व एनआइटी परीक्षा उत्तीर्ण छात्र अभिनव थपलियाल व भाजपा जिलाध्यक्ष विरेन्द्र रावत सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आरंभ सरस्वती वंदना से किया गया। छात्र- छात्राओं ने बम-बम भोले, पंजाबी भांगड़ा, रानीखेत का नृत्य, मोबाइल एडिक्शन व बेटी बचाओ पर नाटक व बालीवुड रीमिक्स गानों पर डांस कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सीमा ढौंडियाल सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।